आमिर खान की फिल्म पीके के पोस्टर को लेकर विवाद थम नहीं रहे हैं। संसद में भी पोस्टर का मुद्दा उठाया गया। राज्यसभा में बहुजन पार्टी के सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने पोस्टर का मुद्दा उठाया।
उन्होंने पीके के पोस्टर को प्रचार का हथकंडा बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे पोस्टर पब्लिस्टिटी स्टंट हैं। सरकार को ऐसी चीजों पर सख्ती बरतना चाहिए।
आमिर खान की फिल्म पीके दिसंबर में रीलिज होनी है। फिल्म के प्रचार के लिए नया पोस्टर जारी किया गया है।
पोस्टर में आमिर रेलवे ट्रैक पर नग्न अवस्था में एक रेडियो लेकर खड़े हैं। पोस्टर को लेकर कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जताई है।
पोस्टर को लेकर दिल्ली तीस हजारी अदालत में एक याचिका भी डाली गई थी। याचिका में आमिर खान समेत फिल्म से जुड़े कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की मांग की गई थी।
हालांकि अदालत ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया। अदालत ने याचिकाकर्ताओं को साक्ष्य पेश करने का निर्देश देते हुए सुनवाई के लिए पांच नवंबर की तारीख तय की है।
शिकायत में आमिर खान, निदेशक राजकुमार हिरानी, निर्माता विधु विनोद चोपड़ा, सिद्घार्थ राय कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी।
आमिर खान के न्यूड होने पर सांसद भी खफा
आपके विचार
पाठको की राय