क्राइस्टचर्च । न्यूजीलैंड के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा है कि वह अभी संन्यास नहीं लेंगे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहेंगे। टेलर ने हाल ही में संपन्न विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। टेलर ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में कप्तान केन विलियमसन के साथ शानदार साझेदारी कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में टेलर ने नाबाद 47 रन की पारी खेली थी। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की जीत के बाद से ही टेलर के खेल को अलविदा कहने की अटकलें लगायीं जा रहीं थी पर वह गलत साबित हुईं।
टेलर ने कहा कि मैं अभी भी क्रिकेट को चाहता हूं और इसी में बने रहने के पक्ष में हूं। साथ ही कहा कि मैं अभी भी सीखने की कोशिश कर रहा हूं जिससे और अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। मेरे लिए यह एक अच्छा संकेत है। इस स्तर पर आकर मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं। टेलर ने पिछले कुछ साल से सीमित ओवरों में भीलगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। जहां तक टेस्ट क बात है उसमें भी वह कहीं से पीछे नहीं हैं।
अभी संन्यास का इरादा नहीं : टेलर
आपके विचार
पाठको की राय