नई दिल्ली । पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। हाल ही में सुखबीर सिंह बादल ने नवजोत सिंह सिद्धू को मिडगाइडेड मिसाइल कहा था। अब इस पर सिद्धू ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। सिद्धू ने कहा कि 'गाइडेड हूं और आप पर निशाना है..आपके भ्रष्टाचार के व्यापार को नष्ट करने के लिए। जब तक कि पंजाब की बर्बादी पर बने सुख विलास को पंजाब के गरीबों के लिए सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पताल में न बदल दूं, चैन से नहीं बैठूंगा।' आपको बता दें कि इससे पहले अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा था कि 'नवजोत सिंह सिद्धू एक मिसगाइडेड मिसाइल हैं जिनका खुद पर नियंत्रण नहीं है...वो किसी भी दिशा में जा सकते हैं और कहीं भी टकरा सकते हैं।' सुखबीर सिंह ने आगे कहा था कि 'इसलिए वह ऐसे दिशाहीन व्यक्ति हैं जो भाषण देने और अभिनय करने के बारे में सोचता है पंजाब को आज ऐसे व्यक्ति की जरूरत नहीं है जो अभिनय करता है...पंजाब को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो राज्य का नेतृत्व करे और इसे आगे ले जाए।  पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर यह कहा जा रहा है कि वो पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नेतृत्व से खुश नहीं हैं। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कलह खुलकर सामने आ गई है। लिहाजा पार्टी इससे निपटने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटी हुई है। कलह को खत्म करने के लिए पिछले कुछ सप्ताह से चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक बैठकें हो रही है। बुधवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में सिद्धू की नाराजगी को दूर करने की कोशिश की गई है।