मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपनी बहन सुरीली के साथ शादी से एक तस्वीर और एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने बहन को 'वन मैन आर्मी' बताया है।  फोटो शेयर करते हुए यामी गौतम ने अपनी बहन के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है और उनकी तारीफ की है।
 एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के जरिए ये भी बताया है कि उन्होंने कैसे बहन सुरीली के साथ मिलकर शहर में कड़े लॉकडाउन के बीच शादी की शॉपिंग की और उन्हें ट्रेडिशनल लुक देने में उनकी बहन ने कैसे मदद की। यामी ने अपने पोस्ट में लिखा- 'एक घंटे के अंदर में खरीदारी करने के लिए दौड़ने से लेकर एक घंटे के अंदर मेरे बालों को स्टाइल करने और इन सभी सुंदर पारंपरिक लुक को बनाने में मेरी मदद करने के लिए जो मैं हमेशा से चाहती थी और सबसे महत्वपूर्ण ओजस के साथ अपने चुटकुलों और मज़ाक से मेरा इतना मनोरंजन करते रहे कि मुझे एक मिनट के लिए भी घबराहट या चिंता महसूस नहीं हुई।' 
यामी आगे लिखती हैं- 'हमारी अंतहीन सूची बनाने, चाय पीने के सत्रों से लेकर आपके स्वादिष्ट खाना पकाने (घर के बने दूध के केक सहित) और कई अन्य चीजें बनाने तक। एक ऐसा परिवार होना जहां केवल बिना शर्त प्यार हो, मजबूत मध्यवर्गीय मूल्य और परंपराएं मुझे बहुत भाग्यशाली महसूस कराती हैं और मैं हमेशा इन गुणों को दुनिया की किसी भी चीज से ऊपर चुनूंगी। इस प्यार और सम्मान के लिए शुक्रिया।' मालूम हो कि यामी गौतम ने इसी महीने की शुरुआत में आदित्य धर संग शादी रचाई है और हाल ही में मुंबई लौटी हैं।