कोलकाता । पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य को टीके के डोज की निलंबित आपूर्ति पर केंद्र पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि जब अन्य राज्यों को अधिक शीशियां मिल रही हैं, तो बंगाल की नजरअंदाज किया जा रहा है। हालांकि राज्य ने वैक्सीन योजना को लागू करने में असाधारण प्रदर्शन किया। मीडिया से बात करते हुए, ममता बनर्जी ने कहा, हमने अब तक 2.17 करोड़ टीके की खुराक दी है, जिसमें से 59 करोड़ रुपये की 18 लाख शीशियों को राज्य सरकार ने सीधे निमार्ताओं से खरीदा है। हमें केंद्र से 1.99 करोड़ खुराक मिली हैं, जिनमें से 1.90 कोर प्रशासित किए गए हैं। हां तक वैक्सीन ड्राइव के कार्यान्वयन, उपयोग और निष्पादन का संबंध है, हम सबसे बेहतर प्रदेश हैं।
ममता बनर्जी ने वैक्सीन योजना को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला
आपके विचार
पाठको की राय