कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मोना सिंह अब आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। यह दूसरा मौका है, जब मोना सिंह किसी फिल्म में आमिर खान के साथ काम कर रही हैं। इससे पहले वह आमिर के साथ '3 इडियट्स' में नजर आई थीं। मोना सिंह ने खुलकर आमिर की तारीफ की है और बताया है कि आमिर के साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा है। मोना ने बताया कि अभी भी फिल्म में उनकी 3-4 दिन की शूटिंग बाकी है, जो जल्द ही पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए बेहद खूबसूरत सफर रहा है। आमिर के साथ काम करना एक 'लेजेंड' और एक 'पर्फेक्शनिस्ट' के साथ काम करने जैसा है। उनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। मुझे पता है कि वह सेट्स पर हर चीज के बारे में सब कुछ जानते हैं। मतलब कैमरा ऐंगल क्या है, लाइट कहां होनी चाहिए या डायलॉग्स क्या हैं। मै सोचती थी कि वह अभी लाइट को देख रहे हैं, या शायद उन्हें नहीं पता कि डायलॉग्स क्या है, लेकिन उन्हें सब पता होता है। वह बेहद इंटेलिजेंट हैं और एक बहुत अच्छे ऐक्टर हैं। मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि यह आमिर के साथ मेरी दूसरी फिल्म है। ऐसा लोगों के करियर में कम ही होता है। इसलिए मुझे ऐसा महसूस होता कि मैं खास हूं। बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जा सकती है।