बिलासपुर । आईजी बिलासपुर रतन लाल डांगी के कार्यालय में प्रार्थी हनुमान सिंह नैतिक निवासी धतूरा,हरदीबाजार जिला कोरबा ने शिकायत किया कि उसके घर में 27/12/2020 को चोरी हुआ था जिसकी रिपोर्ट थाना हरदीबाजार में किया था। लेकिन थाना में शिकायत के बावजूद न तो रिपोर्ट लिखी गई और न ही पावती दी । कुछ दिनों बाद सूनसान जगहों से टूटा हुआ टीवी,फ्रीज मिलने से थाना स्टाफ मौके पर भी गया लेकिन चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। शिकायत प्राप्त होने पर आईजी ने एसपी कोरबा से मामले की जांच कर रिपोर्ट करने निर्देश दिए ।एसपी द्वारा जांच कराने से प्रार्थी के द्वारा किया गया शिकायत सही पाया गया। जिससे छह माह बाद मामले में एफआईआर दर्ज किया गया। साथ ही जांच में थाना प्रभारी की लापरवाही भी पाई गई। जिसकी रिपोर्ट आईजी को मिलने से परीक्षण उपरांत निरीक्षक रमेश कुमार पांडेय को उक्त लापरवाही के लिए दण्डित करने का आदेश जारी किया जिसमें उक्त निरीक्षक की एक वेतन वृद्धि रोकी गई । डांगी ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।साथ ही पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया है कि वो ऐसे संवेदनहीन कर्मचारियों पर सतत् निगाह भी रखे एवम् कार्यवाही भी करें।
एफआईआर दर्ज न करना टीआई को पड़ा महंगा
आपके विचार
पाठको की राय