भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. गौरी शंकर शर्मा ''गौरीश'' द्वारा लिखित पुस्तक "जनकसुता सुत शौर्य" का आज निवास पर विमोचन किया। पुस्तक में उत्तर रामायण से संबंधित विषय को काव्य स्वरूप में सहज और सरल रूप से प्रस्तुत किया गया है। विमोचन अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार श्री महेश सक्सेना, डॉ. पी.डी. मिश्रा, श्री अनिल अजमेरा और श्री गोकुल सोनी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने डॉ. गौरी शंकर शर्मा की पुस्तक का विमोचन किया
आपके विचार
पाठको की राय