मुंबई । सरकारी इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन अपनी सहयोगी रेनेवेबल एनर्जी कंपनी एनटीपीसी रिन्यूवेल इनर्जी लिमिटेड का आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये अपने सोलर और विंड पावर प्रोजेक्ट्स के लिए फंड जुटाना चाहती है। एनटीपीसी रिन्यूवेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी जल्द ही स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कंपनी कब तक आईपीओ लॉन्च करेगी और कब सेबी के पास इसके लिए आवेदन करेगी।
एनटीपीसी अपनी रीन्यूवेल इनर्जी का आईपीओ लाने की तैयारी में
आपके विचार
पाठको की राय