मुंबई । कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते अर्थव्यवस्था में मांग प्रभावित होने के बीच एक्सिस बैंक द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन खरीदारी उत्सव में आम दिनों के मुकाबले बिक्री में 10 गुना वृद्धि देखने को मिल रही है। बैंक इस खास खरीदारी उत्सव के दौरान अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे साझेदार ई-कॉमर्स पोर्टल पर फ्लैट 15 प्रतिशत कैशबैक दे रहा है। यह पेशकश चार जुलाई तक मान्य है। एक्सिस बैंक के डिजिटल कारोबार के प्रमुख ने बताया कि इस पेशकश से पहले दैनिक औसत से तुलना करने पर हम सकल कारोबार मूल्य (जीएमवी) के रूप में कुल खर्च में 10 गुना उछाल देख रहे हैं।
एक्सिस बैंक के ऑनलाइन खरीदारी उत्सव में 10 गुना वृद्धि
आपके विचार
पाठको की राय