जयपुर। ब्रह्मपुरी इलाके में सात वर्षीय बालिका के साथ परिचित युवक के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, मामले की जांच महिला अनुसंधान ईकाई जयपुर उत्तर के एसीपी दीपक खण्डेलवाल कर रहे है। पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर निवासी एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी सात वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ। घटनाक्रम के मुताबिक, परिचित युवक उसकी मासूम बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसके बाद दुष्कर्म का शिकार बनाया। रोत बिलखते घर पहुंची पीडि़ता ने परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद गुस्साएं परिजन थाने पहुंचे और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
बालिका से परिचित ने किया दुष्कर्म
आपके विचार
पाठको की राय