जयपुर । राज्य सरकार ने प्रदेश में आईएएस के कैडर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता वाली कमेटी ने कैडर रिव्यू प्रक्रिया संपन्न करने के बाद राज्य के कार्मिक विभाग ने केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को कैडर रिव्यू का प्रस्ताव भेजा है। सरकार के प्रस्ताव के अनुसार सरकार ने 313 की जगह 365 आईएएस का कैडर करने की मांग की है। सरकार के प्रस्ताव को लेकर माना जा रहा है कि केंद्र सरकार 5 फीसदी पद बढ़ा सकती है पांच फीसदी से अधिक पद बढ़ाने के लिए पीएमओ की मंजूरी चाहिए, जिसके लिए प्रक्रिया जटिल है इससे पहले 2016 में आईएएस का कैडर रिव्यू हुआ था तब प्रदेश में आईएएस की संख्या 296 से बढ़ाकर 313 की गई थी। हालांकि तब भी प्रस्ताव 365 करने का ही भेजा गया था. उसके पहले 2013 में भी मिड टर्म कैडर रिव्यू का प्रस्ताव भेजा गया था तब भी संख्या 365 की ही भेजी गई थी यह संख्या तीसरी बार भेजी गई है, लेकिन पांच फीसदी के अनुसार इस बार भी शायद ही इस संख्या पर केंद्र की ओर से सहमति बन पाए पांच फीसदी के अनुसार राज्य में आईएएस की अधिकतम 16 सीट ही बढ़ सकती है. ऐसी स्थिति में राजस्थान में आईएएस की संख्या 313 से बढक़र 329 तक पहुंच सकती है. इससे चार से पांच सीटों का फायदा प्रमोशन कोटा वाले अफसरों को मिल सकता है।
सीएम गहलोत ने केन्द्र को लिखा पत्र
आपके विचार
पाठको की राय