आगरा । आगरा में कारोबारी के लापता बेटे की मौत के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मृतक का दोस्त भी शामिल है। दरअसल, यह मामला थाना न्यू आगरा इलाके का है। यहां 21 जून की शाम कारोबारी का बेटा सचिन अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था। देर रात सचिन नहीं लौटा तो उसके घरवालों ने उसके मोबाइल पर कॉल की। सचिन के बजाए उसके दोस्त ने कॉल रिसीव की। दोस्त ने सचिन के परिजन को बताया कि सचिन ने ज्यादा शराब पी ली है और वह होश में नहीं है। उसने यह भी कहा कि वे लोग इस वक्त वह नोएडा में है और कल सुबह यानी 22 जून को आगरा लौटेंगे। इसके बाद सचिन का मोबाइल बंद हो गया। तब अगले दिन परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले की पड़ताल में पुलिस के साथ एसटीएफ भी लगी थी। पुलिस और एसटीएफ ने इस मामले में सचिन के दोस्त सुमित समेत 5 लोगों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो हत्या का राज खुला। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फिरौती वसूलने के लिए कारोबारी के बेटे सचिन को अगवा किया था। 
आगरा के एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि 21 जून को ही सचिन की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और सबूत मिटाने के लिए उसके दोस्तों ने उसका दाह संस्कार कर दिया। दाह संस्कार करते वक्त सभी ने पीपीई किट पहन रखी थी, ताकि किसी को मामला संदिग्ध न लगे और सब समझें कि यह कोरोना पेशेंट की लाश जल रही है। साथ ही घाट पर आरोपियों ने सचिन के नाम की जगह किसी और का नाम दर्ज कराया था। पुलिस ने यह भी बताया कि हत्या करने के बाद सचिन के दोस्त उसके परिवार वालों से दो करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही उनको गिरफ्तार कर लिया गया।