गाजियाबाद । गाजियाबाद जिले में लोनी के टोली मोहल्ला में रविवार रात आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी के घर डकैती के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रात में 2.30 से 3.00 बजे के बीच 15 से ज्यादा गोलियां चलने की आवाजें सुनाई देने से लोग थर्रा गए थे। घटना के कुछ देर बाद जब इलाके के लोग रहीसुद्दीन के घर के बाहर एकत्र हुए तो दरवाजा अंदर से बंद था। छत के रास्ते बदमाशों के भागने के बाद अफसाना ने अंदर से दरवाजा खोला तो कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। सभी लोग बदमाशों के अंदर छुपे होने की आशंका को लेकर भयभीत थे। कुछ देर बाद एक-एक कर लोग अंदर घुसे। हाजी रहीसुद्दीन के जिस घर में डकैती की वारदात हुई है, वह घर दो मंजिला है तथा पूरी तरह बंद है। घर के मेन गेट पर स्टील का दरवाजा तथा पहली मंजिल के छज्जे पर भी ग्रिल का जाल लगा हुआ है। यह मकान नगर की पुरानी आबादी के बीच संकरी गली में स्थित है, जिसमें दरवाजे के अलावा कहीं से भी घुसना असंभव है, लेकिन बदमाश पड़ोसियों की छत के रास्ते घर में घुसे और छत के रास्ते ही वापस चले गए। वारदात के बाद पुलिस ने घर में बची एक मात्र महिला अफसाना से घंटों तक पूछताछ की। इसके बाद सारी जानकारी मिल सकी। दूसरे मकान में रहने वाले अलीमुद्दीन ने बताया कि बदमाशों ने उनके पिता और भाई अजहरुद्दी उर्फ अज्जू और इमरान की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी, जबकि उनकी मां फातिमा को गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात के दौरान बदमाशों ने आठ माह की गर्भवती अफसाना को चांटा मारकर उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। इन्हें जल्द गिरपतार कर लिया जाएगा।