नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा की बहन मोनिका वाड्रा ने अपने भाई की वकालत करते हुए कहा कि उनके भाई ने कुछ गलत नहीं किया। उनका कहना है कि उनका भाई बेकसूर है और वो अपने भाई के साथ खड़ी हैं। गौरतलब है कि दिल्ली के अशोक होटल में एक जिम के कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा एक रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवाल पर भड़क उठे और उन्होंने गुस्से में एक पत्रकार का माइक जमीन पर दे पटका। 
 
दरअसल, दिल्ली के अशोक होटल में एक जिम के कार्यक्रम में वाड्रा पहुंचे थे। न्यूज एजेंसी ए.एन.आई के एक रिपोर्टर ने वाड्रा से लैंड डील से संबधित एक सवाल पूछा तो उन्होंने गुस्से मेें आकर सवाल का कोई जवाब नहीं दिया और माइक को जमीन पर दें पटका। इसके बाद वाड्रा के निजी सुरक्षा अधिकारियों ने भी रिपोर्टर और कैमरामैन से बदसलूकी की और बाद में वाड्रा ने कैमरे में कैद हुई इस फुटेज को मिटाने के लिए कहा।