बिलासपुर । पेट्रोल,डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्टस ने 28 जून को ब्लैक-डे मनाते हुए धरना प्रदर्शन किया। डीजल के बढ़ते दाम के कारण परिवहनकर्ता और संचालक परेशान हैं। इस कारण छत्तीसगढ़ के बस संचालकों के संघ छ्त्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने तो राज्य सरकार से बसों का किराया बढ़ाने की मांग कर दी है। जिसका समर्थन बिलासपुर निजी बस संघ ने करते हुए तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टेशन में एक दिवसीय धरना दिया। निजी बस संघ के अध्यक्ष भंजन सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में पेट्रोल, डीजल के दमा लगातार बढ़ रहे है। आंकड़ा 100 रूपए लीटर के करीब पहुच चुका है। ऐसे में बसों के संचालन करने में समस्या आ रहा है। ऐसे में उन्होने 40 प्रतिशत बस किराए में वृद्धी की मांग की है। उन्होने अताया कि 2016 में 1 रुपये किलोमीटर के हिसाब से बस का किराया तय किया गया था जो आज तक चलते आया है। उस समय पेट्रोल डीजल का मूल्य 60 और 62 रूपए लीटर था अब पेट्रोल और डीजल का रेट 96 प्रति लीटर हो गया है। पिछले पांच साल से बसों का किराया बढ़ा नहीं है। ऐसे में ड्रायवर का भत्ता 500 रुपए प्रतिदिन, हेल्फर 200, कनडेक्टर 400 रूपए देना पड़ रहा है। जिसके चलते बसों के संचालन में समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है। ऐसे में बिलासपुर के निजी बस संचालको ने शासन से मांग की है। कि यात्री बसों के किराए में 40 प्रतिशत की वृद्धी की जाए फार्म आई और के की सुविधा पूर्व की तरह रखने की मांग की है। धरना में अखिलेश पाठक, प्रहलाद तिवारी, रामनिरंजन शर्मा, राजू जूनेजा, आकाश यादव, गुरदीप सिंह कस्तूरिया, एसएन दुबे, संतोष कुलहरे, अन्ना त्रिवेदी कोटा सहित अन्य सदस्य धरना स्थल पर मौजूद रहें।