कुइएबा। स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी अर्जेंटीना की ओर से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले फुटबॉलर बन गये हैं। मेसी ने बोलिविया के खिलाफ कोपा अमेरिका मैच में उतरते ही यह अहम उपलब्धि हासिल की। इस अवसर पर उन्होंने दो गोल करते हुए अपनी टीम की बोलीलिया पर 4-1 से जीत में अहम भूमिका भी निभाई। मेसी का यह अर्जेंटीना की ओर से 148वां मैच था। उन्होंने इसी के साथ ही सबसे अधिक मैच खेलने वाले डिफेंडर जेवियर मासचेरानो के 147 मैचों के रिकार्ड को भी तोड़ा। इस जीत से अर्जेंटीना ने ग्रुप ए में अपना शीर्ष स्थान पक्का कर लिया है। अब वह शनिवार को क्वार्टर फाइनल में इक्वाडोर से खेलेगी।
मेसी ने अर्जेंटीना की ओर से अपना पहला मैच हंगरी के खिलाफ साल 2005 में खेला था हालांकि इस मैत्री मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी को कोहनी मारने के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था। बार्सिलोना की ओर से खेलने वाले मेसी ने अब तक 75 अंतरराष्ट्रीय गोल किये हैं। वहीं ब्राजील की ओर से महान खिलाड़ी पेले ने सबसे ज्यादा 77 गोल किये थे और अभी वह दक्षिण अमेरिकी सूची में शीर्ष पर हैं।
मेसी अर्जेंटीना की ओर से सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने
आपके विचार
पाठको की राय