मुंबई । बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर अपना एक अलग मुकाम बना लिया है। इन दिनों रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘83’ को लेकर चर्चा में हैं। रणवीर आज भले ही सफलता की कहानी लिख रहे हो लेकिन फेमस फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर को लगता था कि रणवीर फिल्मों के लिए फिट नहीं हैं। हालांकि बाद में करण के विचार रणवीर को लेकर बदल गए।  करण जौहर ने फिल्म कंपेनियन की एक सीरीज में कहा था कि ‘जब मैंने 10 साल पहले रणवीर सिंह को देखा था तो मुझे फिल्म स्टार वाली बात नहीं लगी। मुझे लगा था कि इसे फिल्मों में नहीं होना चाहिए। इसके बाद आगे बात करते हुए करण ने बताया था कि ‘लेकिन रणवीर की परफॉर्मेंस देखने के बाद मुझे लगा कि ये लड़का तो सुपर स्टार है’। खबर के मुताबिक, करण ने 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान यह बाते कहीं थी। करण जौहर का मानना था कि ‘ये दौर सुपर स्टार्स का नहीं बल्कि एक्टिंग करने वालों का है। करण ने यह भी कहा था कि अगर आप एक्टिंग नहीं कर सकते तो शानदार बॉडी होना बेकार है’। रणवीर सिंह ने आज पॉपुलर एक्टर हैं। रणवीर इन दिनों किसी सीक्रेट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर रणवीर सिंह के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आएंगे। इसके अलावा क्रिकेटर कपिल देव की लाइफ और सन 1983 वर्ल्ड कप जीत की कहानी पर बनी फिल्म ‘83’ में दिखने वाले हैं। इसमें दीपिका पादुकोण ही उनकी रील वाइफ की भूमिका निभा रही हैं। इसके साथ ही ‘सूर्यवंशी और ‘जयेशभाई जोरदारभी अपकमिंग फिल्में हैं।