नई दिल्ली। 15 अगस्त से पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये 89 पैसे से 2 रुपये 38 पैसे प्रति लीटर की कटौती होगी। बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। नई कीमत गुरुवार की आधी रात से लागू होगी। यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती है। पेट्रोल कीमतों में मोदी सरकार ने इस माह दूसरी बार कटौती की है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये 18 पैसे की कटौती होगी।

इससे पहले एक अगस्त को कंपनियों ने पेट्रोल कीमतों में दिल्ली में 1.09 रुपए प्रति लीटर की कमी की थी। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर के आसपास हो जाएगी। इस समय अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमत में औसतन 7.5 डॉलर की गिरावट आई है जिसके कारण यह कटौती संभव हो सकी है।