नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा शनिवार देर शाम लैंड डील को लेकर पूछे गए एक सवाल पर एक मीडियाकर्मी पर भड़क गए। उन्होंने रिपोर्टर से बदलसलूकी करते हुए माइक को जोर से झटक दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही वाड्रा ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता था कि वह एएनआई का रिपोर्टर है। मुझे लगा कि कोई निजी कैमरामैन इस तरह के सवाल कर रहा है।'
दरअसल रॉबर्ट वाड्रा दिल्ली के पांच सितारा होटल अशोका में जिम के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां मौजूद न्यूज एजेंसी एएनआई के रिपोर्टर हरियाणा में नई भाजपा सरकार द्वारा सभी भूमि सौदों की (चाहे उसमें वाड्रा या पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा या कोई अन्य शामिल हो) जांच कराने के फैसले पर वाड्रा की प्रतिक्रिया जानना चाह रहे थे। वाड्रा से जिम को लेकर सवाल पूछे तो वह सहजता से जवाब देते रहे। लेकिन जैसे ही रिपोर्टर ने लैंड डील को लेकर सवाल किया तो रॉबर्ट वाड्रा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
वाड्रा ने ऑन कैमरा पूछा ‘आर यू सीरियस, आर यू सीरियस, आर यू सीरियस...?’ इसके बाद उन्होंने हाथ मारकर माइक एक ओर फेंक दी। माइक को एक ओर फेंककर वाड्रा आगे निकल गए और उन्होंने रिपोर्टर से गाली-गलौज भी की। आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों से कहा ‘ये सब डिलीट कर दो।’ वाड्रा को यह कहते हुए भी सुना गया, ‘अपना कैमरा बंद करिए।’ अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ आगे बढ़ते हुए उन्होंने कुछ दूरी से कहा, ‘क्या आप पागल हैं? आपको हुआ क्या है?’
इस पर रिपोर्टर को यह कहते हुए सुना गया कि उसका सवाल जायज है। इस पर वाड्रा ने सवालिया अंदाज में कहा कि क्या रिपोर्टर सही व्यक्ति है जिसे भूमि सौदों संबंधी सवाल का जवाब दिया जाना चाहिए? बाद में जब वाड्रा को लगा कि वह कुछ गलत कर गए हैं तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें नहीं पता था कि सवाल पूछने वाला रिपोर्टर एएनआई का था। उन्हें लगा कि वह कोई निजी कैमरामैन है जो इस तरह के सवाल कर रहा है।
लैंड डील के सवाल पर रिपोर्टर पर भड़के सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा, माइक फेंका और कहा आर यू
आपके विचार
पाठको की राय