
इंदौर शहर में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया है। शहर की बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र में मकानों पर पत्थरबाजी की। एक घर में घुस कर तोड़फोड़ भी की। घर में युवती को अकेली देख उसके गले पर चाकू अड़ा कर रुपए मांगे। करीब आधे घंटे तक बदमाशों ने आतंक मचाते हुए क्षेत्र में सनसनी फैला दी।
पलासिया टीआई संजय बैस ने बताया कि बड़ी ग्वालटोली में रहने वाले प्रतीक, श्याम सुनहेरे, सोनू, नेहा कुशवाह सहित अन्य लोगों के मकानों पर कुछ बदमाशों ने रविवार को पथराव कर सनसनी मचा दी। बदमाशों के आतंक का CCTV फुटेज अब सामने आया है। इसमें बदमाशों पथराव करते दिख रहे हैं।
क्षेत्र में रहने वाली नेहा कुशवाह ने बताया कि उसके भाई की कुछ ही दिन पहले शादी हुई है। परिवार के लोग हवा बंगला क्षेत्र में रहने वाले मामा के घर खाना खाने गए थे। इसी बीच क्षेत्र के बदमाश अन्नी कैथवास और उसका भाई राहुल, बाप दीपक के अलावा देबू राणा, राहुल कम्पा, अमन कैथवास, ताहिल, बंटी उसके घर में घुस गए और चाकू अड़ाकर रुपयों की मांग करने लगे। उसने रुपए देने से इनकार किया तो घर में तोड़फोड़ की।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि तोड़फोड़ करने वाले CCTV कैमरे में कैद हो गए हैं। उनके हाथों में हॉकी और बेसबॉल के बैट भी थे। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।