आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 98.81 और डीजल 89.18 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जून में फ्यूल प्राइसेज में यह 16वीं बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली में इस महीने अब तक पेट्रोल 4 रुपए 58 पैसे और डीजल 4 रुपए 02 पैसे महंगा हो चुका है।

15 राज्यों में पेट्रोल और 2 राज्यों में डीजल 100 के पार निकला

देश के 15 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए पर पहुंचा गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, केरल और लद्दाख में भी कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपए लीटर के पार निकल गया है। वहीं डीजल की बात करें तो ये राजस्थान और मध्य प्रदेश में 100 रुपए से भी ऊपर निकल गया है।

इस साल अब तक पेट्रोल 14.85 और डीजल 15.06 रुपए महंगा हुआ
इस साल 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 पर था, जो अब 98.81 और 89.18 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 6 महीने से भी कम में पेट्रोल 14.84 और डीजल 14.77 रुपए महंगा हुआ है। जून में अब तक पेट्रोल 4 रुपए 23 पैसे और डीजल 3 रुपए 74 पैसे महंगा हो चुका है।

इससे पहले मई महीने की बात करें तो इसमें पेट्रोल-डीजल की कीमत में 16 बार इजाफा हुआ। इस दौरान पेट्रोल 4.11 और डीजल 4.69 रुपए महंगा हुआ है। मई महीने की बात करें तो इसमें पेट्रोल-डीजल की कीमत में 16 बार इजाफा हुआ। इस दौरान पेट्रोल 4.11 और डीजल 4.69 रुपए महंगा हुआ है।

सस्ता हुआ कच्चा तेल
कच्चा तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक देशों की कुछ ही दिनों में बैठक होने वाली है। उससे पहले, कल, कच्चे तेल के बाजार में तेज गिरावट का रूख रहा। सोमवार को कच्चा तेल करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुआ। अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड 01.79 डॉलर प्रति बैरल घट कर 74.58 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया था। वहीं यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) भी 01.44 डॉलर घट कर 72.77 डॉलर प्रति बैरल हो गया था।