लाहौर । पाकिस्तान के पर्व क्रिकेटर सलमान बट ने कहा है कि अगर कोई टीम बड़े खिताब नहीं जीतती है तो लोग उसे ज्यादा समय तक याद नहीं करते। बट ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत की हार के बाद कप्तान विराट कोहली की हो रही आलोचनाओं को लेकर यह बात कही। उन्होने कहा कि बड़े बहु-टीम टूर्नामेंटों में कई द्विपक्षीय श्रृंखलाएं और लीग मुकाबले भले ही आपने जीते हों पर अगर कोई कप्तान अपने देश के लिए ट्राफी नहीं जीतता तो अधिक समय तक लोग उसे याद नहीं करते।  तो लोग आपको याद नहीं रखेंगे। 
बट ने कहा, दुनिया के लिए एक अच्छा कप्तान वह है जिसने बड़ी प्रतियोगिताएं जीती हैं। उन्होंने कहा, आप एक बहुत अच्छे कप्तान हो सकते हैं पर अगर आप कोई खिताब नहीं जीतते हैं तो जनता आपको याद नहीं रखेगी। हो सकता है कि आप एक अच्छे कप्तान हों और आपके पास अच्छी योजनाएं हों लेकिन हो सकता है कि आपका गेंदबाज उस पर अमल न कर पाए। इसलिए किस्मत को भी साथ देना होगा। लोग केवल टूर्नामेंट जीतने वालों को ही याद करते हैं। 
इस पूर्व क्रिकेटर ने साथ ही कहा, कभी-कभी आप एक महान कप्तान नहीं हो सकते हैं लेकिन आपकी टीम बहुत अच्छी हो सकती है और आप एक बड़ा खिताब जीत सकते हैं। इसलिए यह एक कप्तान को परिभाषित नहीं करता है, लेकिन दुनिया के लिए निश्चित रूप से एक अच्छा कप्तान वह होता है जिसने बड़ी प्रतियोगिताएं जीती हैं। उन्होंने कहा, विराट कोहली ने कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है और न ही उन्होंने आईपीएल जीता है। वह एक शीर्ष श्रेणी के क्रिकेटर हैं, उनकी बॉडी लैंग्वेज बेहतरीन है और वह आक्रामक हैं। उनका ऊर्जा स्तर एक अलग स्तर पर है और यह स्पष्ट है कि वह हर बार बीच में कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं पर जीत के लिए  कप्तानों को सूक्ष्म होना चाहिए, उग्र नहीं।