एक बार फिर अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। पहले कहा जा रहा था कि यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इसे स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त के आसपास) के मौके पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि कोविड-19 के हालात सामान्य होने के बाद रिलीज डेट का आधिकारिक एलान किया जाएगा। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है। सबसे पहले यह ईद 2020 पर आने वाली थी। लेकिन फिर इसे प्री-पोन कर 27 मार्च 2020 पर शिफ्ट किया गया। बाद में इसे और तीन दिन पहले 24 मार्च को रिलीज करने का फैसला लिया। लेकिन कोविड के कारण इसे आगे बढ़ाना पड़ा। फिर दिवाली 2020 पर फिल्म की रिलीज तय हुई। लेकिन कोरोना के संकट के चलते सिनेमाघर नहीं खुले और इसे फिर टालना पड़ा। बाद में इसे 30 अप्रैल 2021 पर शिफ्ट किया गया और यह रिलीज डेट कोविड की दूसरी लहर की भेंट चढ़ गई।
15 अगस्त के आसपास रिलीज हो सकती है सूर्यवंशी
आपके विचार
पाठको की राय