मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जहां श्रीलंका दौरे की तैयारियां में लगे हैं। वहीं उनकी पत्नी और मॉडल नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर अपने तस्वीरें शेयर कर समय बिता रही हैं। अब नताशा ने कैटवॉक करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी किया है। हार्दिक ने जहां कमेंट बॉक्स में दिल और आग वाली इमोजी पोस्ट की है, वहीं हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंडया की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने चश्मे वाली इमोजी पोस्ट की।
हार्दिक भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हार्दिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अभ्यास और वर्कआउट के बाद की एक सेल्फी भी पोस्ट की थी। इस सेल्फी में उनके एब्स दिखाई दे रहे थे.हार्दिक को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी पर उन्हें अगले माह होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल कर लिया गया था। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
हार्दिक आईपीएल फ्रेंचांइजी मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। आईपीएल 2021 के पहले सत्र में हार्दिक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और ऐसे में टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदार पेश करने उनका लक्ष्य श्रीलंका में बेहतर प्रदर्शन करना रहेगा।
श्रीलंका दौरे की तैयारियों में लगे हैं हार्दिक, पत्नी नताशा कर रही कैटवॉक
आपके विचार
पाठको की राय