श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबलों को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. श्रीनगर के परिमपोरा इलाके (Parimpora Encounter) में सोमवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के टॉप कमांडर समेत दो आतंकियों को मार गिराया है. जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के अनुसार इनमें से एक पाकिस्तानी आतंकी था. मुठभेड़ अभी भी जारी है.
आईजी विजय कुमार का कहना है कि लश्कर का टॉप कमांडर अबरार सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. उसने पूछताछ में बताया था कि उसने अपनी एके 47 रायफल एक घर में छिपाई हुई है. जब सुरक्षाबल एके 47 को बरामद करने घर में घुसे तो उसके साथी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी.
आतंकियों की फायरिंग का सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया. इस गोलीबारी में घर के अंदर से फायरिंग कर रहा एक विदेशी आतंकी मारा गया. इसी मुठभेड़ में अबरार भी ढेर हो गया. घर से दो एके 47 रायफल मिली हैं. आतंकी अबरार कई सुरक्षाबलों और नागरिकों की हत्या में शामिल था.
वहीं परिमपुरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को एक मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी समेत दो कर्मी घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ परिमपुरा क्षेत्र के मल्हूरा इलाके में हुई.
पुलिस अफसरों ने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक उपाधीक्षक और एक कांस्टेबल घायल हो गए. बताया गया है कि मुठभेड़ अब भी जारी है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है
लश्कर के टॉप कमांडर सहित 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय