भोपाल। राजधानी की बागसेवनिया पुलिस टीम की तत्परता पूर्वक की गई कार्यवाही से एक महिला की जान बच गई। बताया गया है,रेल्वे ट्रैक के पास पडी एक महिला सांसे चल रही थी, जबकि लोगो ने उसे मरा हुआ समझकर पुलिस को इसकी सूचना दी थी। खबर मिलते ही पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला के पास एक मासूम बैठी रो रही है, ओर महिला की सांसे चल रही है, इसके बाद तुरंत ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे अस्पताल पहुचाया जिससे उसकी जान बच गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह थाना बागसेवनिया पुलिस को सूचना मिली कि हबीबगंज व बावड़िया के बीच रेल्वे पटरी के पास एक महिला का शव पडा हुआ है, जिसके पास 5-6 साल की बच्ची बैठी रो रही है। सूचना मिलते ही थाना स्टॉफ मे शामिल एएसआई सूर्यनाथ यादव, हैड कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल बृजकिशोर व लालबाबू तत्काल मौके पर पहुंचे। टीम ने देखा तो महिला की सांसें चल रही थी, ओर वो काफी तड़प रही थी। महिला के पास एक 5-6 साल की मासूम बालिका भी रोती हुई मिली। पुलिस स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए महिला को स्ट्रेचर की मदद से पटरी से बाहर निकाला एवं एम्बुलेंस से इलाज के लिये 1250 अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि महिला ट्रैन से गिरी है, टकराई है, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है। बागसेवनिया पुलिस मामलें मे आगे की जांच कर रही हैं। वही महिला का अस्पताल मे उपचार जारी है।
चल रही थी सांसे, लोगो ने मरा हुआ समझ पुलिस को दी सूचना
आपके विचार
पाठको की राय