सिडनी । अगर कहा जाये कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन को भारतीय टीम के कारण माफी मांगनी पड़ी है तो आप हैरत में पड़ जाएंगे पर यह सही है। पेन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले यह कहा था की थी कि न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में भारतीय टीम को हरा नहीं पाएगी जो गलत साबित हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन के साथ ही जीत दर्ज कर पेन को गलत साबित कर दिया। इसके बाद से ही पेन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कीवी प्रशंसकों के निशाने पर थे , इस कारण उन्हें माफी मांगनी पड़ी है। पेन ने कहा कि हम सभी अपनी जिंदगी में कभी ना कभी गलती करते हैं। मैंनें कीवी प्रशंसकों को अपने बयान से ठेस पहुंचायी थी। इसलिए मैं इस बात को लेकर माफी मांग रहा हूं। न्यूजीलैंड ने फाइनल मैच में शानदार खेल दिखाया। वह जिस तरह से खेल के बारे में सोचते हैं वह देखना ही काफी सुखद होता है। मैं न्यूजीलैंड की टीम का सम्मान करता हूं। इससे पहले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले टिम पेन सहित कई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को ही खिताब का दावेदार बताया था। इसका कारण यह भी था कि पेन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत ने उसी की धरती पर हराया था।
पेन ने कीवी प्रशंसकों से माफी मांगी
आपके विचार
पाठको की राय