भोपाल : गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज सुबह बरकतउल्ला भवन सेन्ट्रल लायब्रेरी में आयोजित एक सादे और गरिमामय कार्यक्रम में संकल्प और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं ने शांति पाठ किया। देश को प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को याद करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री के0 सुरेश, कमिश्नर भोपाल संभाग श्री एस0बी0सिंह, कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े और अन्य अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।