बिलासपुर । मुंह में दर्द होने के कारण इलाज कराने सिम्स पहुंची मुंगेली जिला निवासी 63 वर्षीय महिला के जीभ में कैंसर का पता चलने पर सिम्स में इलाज शुरू किया गया। रेडियोथेरेपी विभाग ने पांच साइकल नीओ-एडजुवेंट कीमोथेरेपी उपलब्ध कराया। सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. नीरज शेंडे ने सर्जन डॉ. मृणाल शर्मा के साथ एनेस्थीसिया टीम के सहयोग से मरीज का हेमिग्लोसेक्टोमी, रिकन्स्ट्रक्शन और मॉडिफ़ायड रैडिकल नैक डिसेक्शन किया। मरीज को सर्जरी के छह दिन बाद डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज पूर्व गले से ड्रेन निकाला गया, जिसके बाद महिला को खाने में तरल पदार्थ के साथ सॉफ़्ट डाइट सफलता के साथ चालू कराया गया । इस आपरेशन को सिम्स अस्पताल ने सर्जरी टीम के डॉ. नीरज शेंडे, डॉ. मृणाल शर्मा, डॉ. विनोद तामकनंद, डॉ. कोमल देवांगन, डॉ. चुनू , डॉ. नीरज, डॉ. सुशील और सर्जरी इंटर्न टीम ने सफलता के साथ किया महिला अब डिस्चार्ज हो कर अपने घर चली गई है। जहां उसे खाने पीने संबंधित कोई परेशानी नहीं हो रही है। साथ ही डॉक्टरों ने परिजन से कहा है कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उन्हें इसकी जानकारी दे सकते है।