भोपाल। राजधानी में एटीएम से रुपये गायब करने की एक नई तरकीब हाईटेक सायबर जालसाजों ने ढूढ निकाली है। इस नई तरकीब का प्रयोग कर शातिरो ने श्यामला हिल्स इलाके मे स्थित एसबीआई की सीडीएम (कैश डिपॉजिट मशीन) से छेड़छाड़ कर 6 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए। गडबडी पकडाने पर जब बैंक प्रबंधन ने जब सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किये तो दो युवक रात दस बजे से सुबह आठ बजे के बीच चार घंटों तक ट्रांजेक्शन करते हुए दिखाई दिए। प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस के मुताबिक राजा सिंधे ने शिकायत करते हुए बताया कि वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फेतहगढ़ शाखा में प्रबंधक हैं। हिंदी भवन परिसर में उनकी बैंक की शाखा है, जिसके बाहर कैश जमा करने और निकालने के लिए सीडीएम लगी हुई हैं। बीती 23 जून को वह मशीनों को खाली करने पहुंचे थे। एडमिन स्लिप और रोकड़ का मिलान करने पर एक सीसीएम में साढे़ छह लाख रुपये कम निकले। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो 17 जून की रात करीब दस बजे से 18 जून की सुबह करीब आठ बजे के बीच दो युवक इस मशीन से ट्रांजेक्शन करते हुए दिखाई दिए। इन युवकों ने रात और सुबह के समय करीब दो-दो घंटे तक मशीन से छेड़छाड़ कर ट्रांजेक्शन किए थे। बैंक प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि दोनों युवकों ने सीडीएम मशीन से 9 एटीएम के जरिये 9 अलग-अलग बैंक एकाउंट में से 65 ट्रांजेक्शन किए थे। इस दौरान उन्होंने साढे़ छह लाख रुपये निकाल लिए। दोनों युवकों ने मशीन के साथ छेड़छाड़ कर इतनी बड़ी रकम निकाली है। पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर उनकी सुरागशी के प्रयास शुरू कर दिये है।
जालसाजों ने 9 एटीएम से 65 ट्रांजेक्शन कर बैंक को लगाया साढे 6 लाख का चूना
आपके विचार
पाठको की राय