भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक पीसी शर्मा ने शिवराज सरकार से धार्मिक स्थलों और हाट बाजारों को खोलने की मांग की है।
दरअसल, शनिवार शाम को शिवराज सरकार के द्वारा प्रदेशभर में संडे लॉकडाउन को पूरी तरह से हटा दिया गया है। लेकिन रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि प्रदेश भर में कोरोना पॉजिविटी केस घटने से यह निर्णय लिया गया है। परंतृ सरकार के निर्णय का पीसी शर्मा ने विरोध करते हुए मांग की है कि जब ठेला 8 बजे,रेस्टोरेंट 10 बजे और दारू दुकान 11.30 बजे तक खोलने के आदेश हैं तो फिर धार्मिक स्थलों और हाट बाजारों पर पाबंदी क्यों? श्री शर्मा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यहां यह कहावत चरितार्थ हो रही है, अंधेर नगरी चौपट राजा टका सेर भाजी टका सेर....पीसी शर्मा ने मांग की कि सरकार का यह फैसला अपनी नाकामियों को छिपाने लिया गया है। सरकार कोरोना को रोकने हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों के वास्तविक आंकड़े छिपाये जा रहे हैं। कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। जनता के बीच जाकर सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी।
पीसी शर्मा ने की धार्मिक स्थलों और हाट बाजारों को खोलने की मांग
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय