मुंबई: जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने गेम शो 'कौन बनेगा करोडपति' के आठवें संस्करण की आखिरी शूटिंग पूरी कर ली.अमिताभ शो की मेजबानी करते है. इस शो को दर्शक खासा पसंद करते है. बच्चन ने बीती शाम कार्यक्रम के ताजा संस्करण के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग पूरी कर ली. वह अब तक कार्यक्रम की 602 कडियों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए कार्यक्रम को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं.
बच्चन ने ट्विटर पर लिखा,'केबीसी का ग्रैंड फिनाले पूरा हुआ. यह यात्र बेहद रोचक रही. मुझे सूचित किया गया कि यह कि कार्यक्रम की यह मेरी 602वीं कडी थी और 1040 वां प्रतिभागी.' कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर फिल्म 'किल दिल' के सितारे रणवीर सिंह, गोविंदा, अली जफर और परिणीती चोपडा शामिल हुए.
बच्चन ने ट्वीट किया,'केबीसी के ग्रैंड फिनाले पर पूरा दिन उत्साह से लबरेज रहा, दिल को छू लेने वाले क्षण रहे और काफी सौहार्द पूर्ण माहौल रहा. सेट पर गोविंदा, रणवीर मौजूद थे.' इसके अलावा उन्होंने 'किल दिल' की टीम के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की.
इससे पहले दिन की शुरुआत में सदाबहार अभिनेता ने 'स्वच्छ भारत' अभियान में शरीक हो गलियों में झाडू लगाए और कचरा उठाया. उन्होंने कहा कि 'स्वच्छ भारत अभियान' हर किसी के लिए है और हर किसी को इससे जुडने का हक है.'
अमिताभ ने की \'\'केबीसी 8\'\' की आखिरी शूटिंग,1040वें प्रतिभागी से की बात
आपके विचार
पाठको की राय