नई दिल्ली: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हसीन जहां (Hasin Jahan) इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके ज्यादातर पोस्ट पर फैंस शमी को लेकर कमेंट्स करते रहते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

हसीन जहां ने शेयर की ये तस्वीर
हसीन जहां (Hasin Jahan) ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जिंदगी एक सचाई है जिसे अनुभव किया जाता है, एक संकट नहीं जिसे सुलझाया जाए.हसीन जहां (Hasin Jahan) के इस पोस्ट कर कई कमेंट्स आ रहे हैं. लोग उनके पोस्ट पर लिख रहे हैं कि अब शमी वापस नहीं आएगा, तो वहीं कई यूजर्स उन पर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. हालांकि ये पहले बार नहीं है जब ऐसा हुआ है. उनके पोस्ट पर यूजर्स ऐसे कमेंट्स करते रहते हैं.

शमी और हसीन जहां का नहीं हुआ तलाक
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से विवाद के चलते हसीन जहां काफी वक्त से अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं. इन दोनों के बीच विवाद काफी वक्त से चल रहा है. बता दें कि दोनों के बीच अभी तक तलाक नहीं हुआ है.

मीडिया में उछली थी शमी-हसीन जहां की पर्सनल लाइफ
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हसीन जहां (Hasin Jahan) की शादी 7 अप्रैल 2014 में हुई थी. जिसके कुछ सालों के बाद शमी की पत्नी ने उनपर दूसरी औरतों के साथ संबंध बनाने का आरोप लगाया था साथ ही हसीन, शमी पर बलात्कार जैसा गंभीर आरोप भी लगा चुकी हैं.