नई दिल्ली । मॉनसून की सक्रियता की वजह से बिहार में बारिश जारी है। बिहार के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी हुई है। वहीं यूपी में भी मॉनसून सक्रिय है और बारिश हो का मौसम बना हुआ है। पूर्वी यूपी में पिछले 24 घंटों में काफी बारिश हुई और आज भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं दिल्ली में मॉनसून के आऩे में वक्त है, मगर बारिश की संभावना बनी हुई है। मध्य प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं, तो चलिए जानते हैं कहां कैसा रहने वाला है मौसम। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की यलो वार्निंग जारी की है। यह जिले हैं- प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धाथनगर, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, रायबरेली, अमेठी और आसपास के अन्य इलाके। मौसम विभाग केंद्र के अनुसार झारखंड के आसपास बने चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति को देखते हुए बिहार में अगले दो से तीन दिन वज्रपात और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि यह बारिश एक साथ सभी इलाकों में इसलिए नहीं होगी क्योंकि स्थानीय प्रभाव से बने बादलों को किसी मजबूत मौसमी सिस्टम का साथ नहीं मिल रहा है। सूबे में स्थानीय प्रभावों से टुकड़ों में बादल बन रहे हैं जो नमी और तापमान को पाकर वज्रपात की वजह बन रहे हैं। यही वजह है कि विभिन्न जगहों पर शहर के एक हिस्से में बारिश हो रही जबकि दूसरे हिस्से में जमीन सूखी रह जा रही है। मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाके में शुक्रवार देर रात से ही बारिश जारी है।
यूपी-बिहार में मॉनसून मेहरबान, दिल्ली में बारिश के आसार
आपके विचार
पाठको की राय