भोपाल । राजीव गांधी प्रौदयोगिकी विश्वविदयालय (आरजीपीवी) ने संबद्धता देने के लिए कालेजों को आवेदन करने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया है। ज्ञात हो कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने कॉलेजों की मान्यता व संबद्धता के लिए आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ा दी है। यही वजह है कि आरजीपीवी ने भी संबदधता के लिए आवेदन की तारीख बढाई है। तकनीकी शिक्षा विभाग भी दसवीं, बारहवीं और यूजी के अंतिम वर्ष के रिजल्ट के इंतजार में बैठा हुआ है। रिजल्ट जारी होते ही काउंसिलिंग की शुरुआत की जाएगी। तकनीकी शिक्षा विभाग ने अपने सभी कोर्स में प्रवेश कराने की व्यवस्थाएं करना शुरू कर दी है। साथ ही एआइसीटीई 15 जुलाई तक सभी कालेजों की मान्यता और निरंतरता जारी करेगा। एआइसीटीई ने विवि को 15 जुलाई तक संबद्धता जारी आवेदन करने समय दिया है, इसलिए आरजीपीवी भी 15 जुलाई तक संबद्धता के लिए आवेदन जमा कराएगा। जब तक सीबीएसई और मप्र बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी करेगा। तब तक विभाग अपनी काउंसिलिंग के लिए सीटों का ब्यौरा तैयार कर लेगा। रिजल्ट आने के बाद वह विद्यार्थियों का कोर्स में प्रवेश कराने केलिए पंजीयन शुरू करा देगा। इसके बाद जेईई मेंस और एडवांस का रिजल्ट आने पर वह विद्यार्थियों से च्वॉइस फिलिंग कराकर ऑलटमेंट जारी कर देगा, क्योंकि एआईसीटीई ने 31 अगस्त तक पहले राउंड की काउंसिलिंग खत्म करने का कार्यक्रम जारी किया है।वर्तमान में सभी विवि ओपन बुक से यूजी के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ले रहा है, जो अंतिम चरण में पहुंच गई है। विभाग को सिर्फ मूल्यांकन कराकर रिजल्ट जारी करना है। इससे तकनीकी शिक्षा विभाग जुलाई के प्रथम सप्ताह से एमबीए और एमसीए में प्रवेश कराने के लिए काउंसिलिंग शुरू कर सकता है। उच्च शिक्षा विभाग जून के अंत तक यूजी के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर देगा।
इंजीनियरिंग कॉलेजों की संबद्धता के लिए 15 तक कर सकेंगे आवेदन
आपके विचार
पाठको की राय