जयपुर । आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण व भंडार के विरूद्ध चल रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर जिले के मेहरों का गुड़ा के काला मगरा क्षेत्र में दबिश दी गई। आबकारी आयुक्त ने बताया कि कार्यवाही में कुल 98 प्लास्टिक ड्रमों में करीब 4900 लीटर महुआ वॉश उत्तेजित अवस्था में बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान मौके पर अवैध हथकढ़ मदिरा निर्माण के लिए चार भट्टियां चालू हालत में पाई गई। भट्टी चलाने वाले जाब्ते को आता देख पहाडिय़ों की ओर भाग गए। सबकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। मौके से कुल 29 लीटर अवैध हथकढ़ शराब तथा अवैध शराब बनाने में काम आने वाले सामान को कब्जे में लेकर अभियुक्तों के विरुद्ध तीन अभियोग आबकारी थाना गिरवा में दर्ज कर किए गए हैं।
29 लीटर अवैध शराब की जब्त
आपके विचार
पाठको की राय