लंदन । न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने स्वदेश वापसी की अपनी उड़ान के दौरान आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा को विशेष जगह दी है। इससे पहले केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम ने खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को हराकर यह गदा हासिल की थी। जीत के बाद ट्रॉफी के रूप में कीवी टीम को यह गदा प्रदान की गई, जो अब उनकी टीम का अहम हिस्सा बन गई है। जीत के बाद कीवी टीम अपने घर न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गई है। उड़ान में कीवी क्रिकेटरों ने इस गदा को एक विशेष जगह रखा। टीम ने इसकी एक तस्वीर भी फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है। इसमें कहा जा रहा है कि कि गदा अपने नए घर जा रही है।
न्यूजीलैंड ने उड़ान में टेस्ट चैंपियनशिप गदा को दी विशेष जगह
आपके विचार
पाठको की राय