अबूधाबी: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में शुक्रवार को पाक बल्लेबाज यूनिस खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी सेंचुरी ठोक डाली. यूनिस तीसरी सेंचुरी ठोक कर क्रिकेट के भगवान माने जानेवाले सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर जैसे कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. यूनिस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा करनेवाले पहले एशियाई और वर्ल्ड के दूसरे बल्लेबाज बने हैं. लगातार पारियों में तीन टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले यूनिस पाकिस्तान के लिए चौथे खिलाड़ी बने है.
इस टेस्ट मुकाबले के पहले दिन यूनिस स्टंप्स तक 111 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि पाकिस्तान ने मात्र 96 रनों के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे. पाक के अहमद शहजाद 35 और मोहम्मद हफीज 45 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए थे. इसके बाद मुश्किल वक्त में यूनिस ने युवा बैट्समैन अजहर अली के साथ मोर्चा संभाला और स्टंप्स तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. अली ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 101 रनों की नाबाद पारी खेली.
यूनिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से एक साथ दो-दो रिकॉर्ड हासिल किए. दुबई में हुए पहले टेस्ट में दो सेंचुरी लगाकर उन्होंने पाकिस्तान के नंबर 1 टेस्ट शतकवीर बनने का कारनामा किया था. उन्होंने इंजमाम उल हक के 25 टेस्ट सेंचुरी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ एक नया पाकिस्तानी रिकॉर्ड बनाया है. वहीं अबू धाबी में सेंचुरी लगाकर अपना नाम लगातार तीन टेस्ट सेंचुरी लगानेवाले धुरंधरों की लिस्ट में जोड़ा. पाक के लिए यह कारनामा जहीर अब्बास (1982-83), मुदस्सर नजर (1983) और मोहम्मद यूसुफ (2006) में कर चुके हैं.