जान्हवी कपूर अपनी फिल्मों के अलावा स्टाइलिश अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में जान्हवी ने बिकिनी में एक और बोल्ड फोटोशूट कराया है जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। इन फोटोज में जान्हवी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। फोटोज में जान्हवी ऑरेंज कलर की टू-पीस बिकिनी के साथ ही एक लूज श्रग पहने नजर आ रही हैं। अपनी इन बिकिनी पिक्चर्स को शेयर करते हुए जान्हवी ने लिखा, 'आइए हम इस धरती पर अन्य प्राणियों की तरह धीमे चलना शुरू करें।
जान्हवी की यह बिकिनी फैशनिस्टा को बेहद पसंद आ रही है। श्रग के साथ इस बिकिनी की कीमत 5000-8000 रुपए के बीच बताई जा रही है। जहां एक ओर लोग जान्हवी के इस बिकिनी अवतार को पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स को जान्हवी का यह लुक कुछ खास नहीं लगा। सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन्स के बीच उनके डिफरेंट स्टाइल की बात करें, तो बिकिनी को कैजुअल लुक देने के लिए जान्हवी ने श्रग कैरी किया है, जिससे उनका लुक काफी हटकर लग रहा है। जान्हवी की आने वाली फिल्में हैं। गुड लक , दोस्‍ताना , रणभूमि और तख्त।