फिल्म निदेशक अनुराग कश्यप की हिंदी रीमेक किल बिल फिल्म में अभिनेत्री कृति सेनन इसमें मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के दौरान निखिल अनुराग कश्यप के साथ रीकिल बिल के हिंदी अडॉप्शन की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। दोनों इस फिल्म के जरिए ओरिजनल फिल्म को एक तरह से ट्रिब्यूट देना चाहते हैं। निखिल और अनुराग ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इसकी कास्टिंग पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए उनकी पहली पसंद कृति सेनन हैं। कृति को उन्होंने लीड किरदार के लिए अप्रोच भी कर लिया है. हालांकि अभी तक पेपरवर्क पर काम बाकी है।
अगर इस प्रोजेक्ट से कृति जुड़ती हैं, तो यह उनकी पहली एक्शन पैक्ड फिल्म होगी। उन्हें इस किरदार के लिए तमाम तरह के एक्शन फॉर्म्स की ट्रेनिंग लेनी होगी। कृति का किरदार एक भयानक मर्डरर का होगा, जो दुनिया की सबसे खुंखार महिलाओं में से एक होगी। ओरिजनल फिल्म की तरह इसमें भी भरपूर एक्शन के साथ ही इसमें बदले की भावना और कई सारे इमोशन का मसाला है। किल बिल की बात करें, तो इसमें उमा थर्मन ने प्रेग्नेंट मर्डरर का किरदार निभाया था। वो ऐसी दुल्हन बनी थीं, जो अपने बॉस के अटैक के बाद चार साल के लिए कोमा में चली जाती हैं, इसके बाद वो बदला लेती हैं। कृति पहले आदिपुरुष की शूटिंग पूरी करेग। इस फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान संग स्क्रीन शेयर करतीं नजर आयेंगी। कृति इसमें सीता के किरदार में हैं। कोविड की परिस्थिति को देखते हुए इसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में होगी।
किल बिल में भयानक अंदाज में दिखेंगी कृति सेनन
आपके विचार
पाठको की राय