जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चो ने आज सरकार की जनविरोधी नीतियों खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति अनदेखी का आरोप लगाते हुए रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
भाजपा मुख्यालय से ढोल- ताशों की धुनों पर मोर्चा पदाधिकारी हाथों में सरकार विरोधी तख्तियां लेकर कार्यकर्ता रवाना हुए. इस दौरान कार्यकर्ता गहलोत तेरी तानाशाही नहीं चलेगी वोट हमारा, राज तुम्हारा... जैसे नारे लगाते चल रहे थे. सिविल लाइन फाटक से पहले ही रैली को मौके पर तैनात पुलिस ने रोक दिया. यहां कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ धरना दिया। मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज का 90 प्रतिशत से ज्यादा वोट कांग्रेस को जाता है. इसके बाद भी ढाई साल से सरकार ने समाज के लिए कुछ नहीं किया. अल्पसंख्यक छात्रवृत्तिया रुकी हुई है, इसके अलावा हज कमेटी, अल्पसंख्यक आयोग जैसे बोर्ड और आयोग के अध्यक्ष की घोषणा भी नहीं हुई है राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि सरकार लगातार अल्पसंख्यक समाज को छिटक रही है. बीजेपी सरकार में अल्पसंख्यक समाज को पूरी तवज्जो दी गई थी।