मुंबई: महाराष्ट्र में आज बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। फड़णवीस के बाद एकनाथ खडसे, सुधीर मुनगंटीवार ने मंत्रीपद की शपथ ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्री और पार्टी के आला नेताओं ने इस समारोह में शिरकत की। पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी, वैंकेया नायडू, वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी भी समारोह में मौजूद हैं।
गौर हो कि फड़नवीस महाराष्ट्र के 27वें और प्रदेश में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री के रूप में आज यहां एक भव्य समारोह में शपथ लेंगे। 44 साल के फड़नवीस नागपुर से विधायक चुने गए हैं।
-स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंड ने मंत्रीपद के रुप में शपथ ली।
-चंद्रकांत पाटिल ने मंत्री के रुप में शपथ ली।
-प्रकाश मेहता ने मंत्री के रूप मे पद और गोपनीयता की शपथ ली।
-विनोद श्रीधर तावड़े ने मंत्री के रुप मे शपथ ली।
-सुधीर मनगंटीवार ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
-मंत्री के रुप में एकनाथ खड़से ने शपथ ली
-महाराष्ट्री के मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फड़णवीस
-महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शपथ ली
-शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ।
-वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
-उद्धव ठाकरे मातोश्री से वानखेड़े स्टेडियम के लिए रवाना
-शपथ ग्रहण समारोह में पृथ्वीराज चव्हाण, चंद्रबाबू नायडू वसुंधरा राजे सिंधिया भी शामिल