हनुमानगढ़ । हनुमानगढ़ के मंडी किलियांवाली में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। मृतकों में लड़की शादीशुदा है और उसका 9 दिन पहले ही विवाह हुआ था। यह जानकारी देते हुए किलियांवाली मंडी के पंचायत मैंबर राज कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 10 निवासी संजय (22) पुत्र कुमेद बाबू और अनु (19) पुत्री राजेन्द्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 5 के आपस में प्रेम संबंध थे। दोनों के परिवार इस बात से अनजान थे। लड़की के परिजनों ने उसकी शादी 15 जून को हनुमानगढ़ में कर दी थी। मृतका 20 जून को अपने पति के साथ मायके मंडी किलियांवाली में मिलने आई थी और वापस ससुराल जाना था परन्तु वह अचानक घर से गायब हो गई। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस चौकी किलियांवाली को यह जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। इस दौरान अनु और उसके प्रेमी संजय के शव मंडी किलियांवाली के वाटर वक्र्स की डिग्गी में मिले। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर मलोट के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इसके बाद एएसआई राजवीर सिंह द्वारा प्रेमी जोड़े के शव वारिसों के हवाले कर दिए गए। दोनों के परिवारों का कहना है कि वे कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहते इसलिए पुलिस ने इस मामले में 174 की कार्रवाई की है।
शादी के 9 दिन बाद लड़की ने अपने प्रेमी के साथ की खुदकुशी, मचा हड़कंप
आपके विचार
पाठको की राय