मुंबई । बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर एंट्री लेने वाली अर्शी खान की शो से बाहर आने के बाद पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती ही रही है। इस शो के बाद वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं। अब अर्शी खान अपने स्वयंवर को लेकर चर्चा में हैं। वह जल्दी ही स्वयंवर के जरिए टेलीविजन पर अपने लिए दूल्हा ढूंढती नजर आएंगी। इस काम के लिए अर्शी ने बिग बॉस के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान की मदद मांगी है। वह चाहती हैं कि सलमान सही जीवनसाथी चुनने में उनकी मदद करें। अर्शी ने कहा कि 'मुझे लगता है कि सलमान साहब को शो में दूल्हा खोजने में मेरी मदद करनी चाहिए। वह एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने मुझे बढ़ने और सफल होने में मदद की है। उन्होंने मुझे बिग बॉस में जिंदगी भर की सीख दी है।' उन्होंने आगे कहा कि स्वयंवर के बाद उनकी और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में काम करने की योजना है। 
इस पर बात करते हुए अर्शी ने कहा कि'ओटीटी स्क्रीन के लिए मुझे कई भूमिकाएं ऑफर की गई हैं। लेकिन मैं अपने स्वयंवर की शूटिंग में व्यस्त रहूंगी, जिसके चलते कई प्रोजेक्ट मेरे हाथ से निकल गए हैं। लेकिन स्वयंवर पूरा होने के बाद, मैं अभिनय में वापसी करूंगी।' बता दें कि अर्शी खान शो में अपने लिए जीवनसाथी चुनेंगी। इससे पहले राखी सावंत और राहुल महाजन जैसे सितारे स्वयंवर के जरिए अपने लिए पार्टनर की तलाश कर चुके हैं। वहीं बीते साल पारस छाबड़ा और शहनाज गिल भी एक ऐसे ही रियेलिटी 'मुझसे शादी करोगे' का हिस्सा रहे थे। दोनों ने बिग बॉस 13 के तुरंत बाद शो में हिस्सा लिया था।