सोनभद्र । जिले में एनसीएल खड़िया की कोयला परियोजना के ओबी (अधिभार) की चपेट में आने से बुधवार को दो सगे भाइयों समेत तीन किशोरों की मौत हो गई। हादसे में उनका एक साथी भी गंभीर रुप से जख्मी हुआ है। उसका उपचार नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। गुस्साए लोगों ने कोल प्रबंधन को घटना का जिम्मेदार बताते हुए मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक हरदहवां रहवासी क्षेत्र के ऊपरी हिस्से में एनसीएल खड़िया ने ओबी को डंप किया गया है। बुधवार दोपहर बस्ती के चार किशोर शौच के लिए उसी ओर गए थे। इसी दौरान हुई तेज बारिश के चलते बरसाती पानी संग ओबी का मलबा खिसकने लगा। चारों किशोर इसी बहाव की चपेट में आ गए। हादसे में हरदहवां निवासी विश्वनाथ पटवा के पुत्र दीनानाथ (13) व विक्की (11), रामसिया के पुत्र राधेश्याम (13) की मौके पर मौत हो गई। हादसे में अभिषेक (12) पुत्र पप्पू भी घायल हो गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीण घटना के लिए कोल प्रबंधन को जिम्मेदार बताते हुए मृतक आश्रितों को मुआवजे की मांग पर अड़ गए। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रबंधन के अफसरों से उन्होंने कड़ी नाराजगी भी जताई।