पुलिस की अमानवीयता... बस में मिले युवक-युवती को अर्धनग्न अवस्था में थाने लाये, वीडियो भी बनाया

आयोग ने एसपी रीवा से तीन दिन में जवाब मांगा

आयोग ने कहा - एसपी रीवा स्वयं जांचकर रिपोर्ट भेजें

रीवा जिले में बीते मंगलवार की देर रात एक खडी बस में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती को पुलिस अर्धनग्न अवस्था में ही थाने ले गई। यही नहीं, इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया। मामला शाहपुर थानाक्षेत्र का है। इस गंभीर मामले में स्वसंज्ञान लेकर आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक, रीवा से तीन दिन में जवाब मांगा है। आयोग ने यह भी आदेश दिये हैं कि एसपी रीवा मामले की स्वयं जांच करें और तीन दिन में रिपोर्ट आयोग को भेजें।
उल्लेखनीय है कि रीवा जिले के शाहपुर कस्बे में बीते मंगलवार की देर रात एक खडी बस में युवक और युवती के होने की सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची। बस में चालक सहित एक युवक और युवती मिले। पुलिसकर्मी ने युवती के साथ बेहद अपशब्दों (अश्लील भाषा) का प्रयोग किया। इसके बाद उन्हें अर्धनग्न हालत में थाने ले आये। युवती मिन्नतें करती रही, कि उसे पूरे कपडे पहनने दिये जाये, लेकिन पुलिसकर्मी ने कोई मौका नहीं दिया।