लंदन । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम एक प्रकार से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की विजेता है। वहीं वॉन के इस बयान की भारतीय प्रशंसकों ने कड़ी आलोचना की है। वॉन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच पर ट्वीट करते हुए कहा कि अगर फाइनल मैच देश के किसी उत्तरी हिस्से में हुआ होता तो कीवी टीम अब तक जीत गयी होती। वॉन के इस ट्वीट की प्रशंसकों ने कड़ी आलोचना की है। वॉन ने इससे पहले भी भारतीय टीम को लेकर कई बार नकारात्मक बयानबाजियां की हैं।
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के पहले दिन जब बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था तब भी वॉन ने भारतीय टीम को लेकर ट्वीट किया था। तब वॉन ने कहा था कि भारत को फाइनल मैच में बारिश ने हार से बचा लिया।
वान ने न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी विजेता बताया, भारतीय प्रशंसक भड़के
आपके विचार
पाठको की राय