पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से नंदीग्राम चुनाव के नतीजे को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई होगी। इस बीच ममता ने इस केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस कौशिक चंद्रा की बेंच को बदलने की मांग भी की है। बीते दिनों ही तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने जस्टिस चंद्रा की कथित फोटो शेयर की थी, जिसमें वह भाजपा नेताओं के साथ थे।

ममता ने कलकत्ता हाईकोर्ट में नंदीग्राम के चुनाव प्रक्रिया को चुनौती देते हुए एक याचिका दाखिल की थी। उनका आरोप था कि नंदीग्राम में धांधली की गई। ममता ने नंदीग्राम के चुनाव को रद्द करने की मांग की है। ममता की इस याचिका पर सुनवाई के लिए जस्टिस कौशिक चंद्रा की एकल बेंच बनाई गई थी। हालांकि, अब ममता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके बेंच बदलने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

  • 2 मई को देश के 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आए थे। बंगाल में ममता नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से 1956 वोटों से हार गईं। नतीजे के दिन ही ममता ने वोटों की दोबारा गिनती की मांग की, जिसे चुनाव आयोग ने नहीं माना।
  • इसके बाद चुनावी नतीजों के खिलाफ ममता कलकत्ता हाईकोर्ट चली गईं। इस याचिका में उन्होंने शुभेंदु अधिकारी पर चुनाव में रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार और धर्म के आधार पर वोट मांगने के आरोप लगाए हैं और चुनाव रद्द करने की मांग की।

ममता ने जल्द उपचुनाव कराने की मांग की

इधर, कोरोना के चलते उपचुनाव को टाले जाने की खबरों के बीच ममता ने जल्द चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने EC से कहा है कि शीघ्र ही उपचुनाव कराए जाने चाहिए। उपचुनाव के लिए और दिन देने की जरूरत नहीं है। हम तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि जबतक प्रधानमंत्री नहीं कहते, वे चुनाव की घोषणा नहीं करेंगे। मैं उपचुनाव के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध करती हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आठ चरणों में वोटिंग हुई। 7वें और 8वें चरण में कोरोना काफी बढ़ गया था। अब जब संक्रमण की दर घट रही है, तो उपचुनाव कराने के में क्या दिक्कत है।

सात सीटों पर होना है उपचुनाव

पश्चिम बंगाल में 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इसमें खड़दह, समशेरगंज, जंगीपुर, शांतिपुर, भवानीपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीट शामिल हैं। ममता बनर्जी भवानीपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में भवानीपुर से विधायक शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने विधायक पद से इस्तीफा दिया है।