साउथेम्प्टन । भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए छाये रहे। इसके साथ ही वह तौलिया बांधकर फील्डिंग करने के लिए भी सबके आकर्षण का केन्द्र रहे। मैच के पांचवें दिन का खेल भी अन्य दिनों की तरह ही एक घंटे देरी से शुरू हुआ।
शमी ने अपनी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया। लंच के बाद के सत्र के दौरान एक समय शमी को कमर पर तौलिया बांधकर बाउंड्री पर फील्डिंग करते देखा गया। टेलीविजन कैमरों ने शमी को तौलिया पहने हुए कैमरे में कैद किया और थोड़ी देर बाद इस तेज गेंदबाज को सफेद तौलिया के साथ डीप पर खड़ा कर दिया गया। कमेंटेटर दिनेश कार्तिक, नासिर हुसैन और साइमन डोल ने शमी को तौलिया के साथ देखा। हुसैन ने इसे एक "दिलचस्प रूप" देते हुए कहा कि साउथेम्प्टन में सर्दी से बचने के लिए एक गर्म तौलिए से बेहतर क्या हो सकता है। वहीं कार्तिक ने कहा कि वह यह समझ नहीं पा रहे हैं कि शमी तौलिया पहनकर फील्डिंग क्यों कर रहे थे।
शमी को तौलिया बांधकर फील्डिंग करते देख हैरान हुए प्रशंसक
आपके विचार
पाठको की राय